Uttarakhand Berojgari Bhatta – उत्तराखंड सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को जीवन यापन हेतु सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि उन्हे आर्थिक खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पडे| क्या है – Berojgari Bhatta योजना, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Uttarakhand Berojgari Bhatta

Uttarakhand Berojgari Bhatta Yojana

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू किया है| जिसके अंतर्गत राज्य के उन शिक्षित युवाओं को 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी,  जिन्होंने 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर ली है लेकिन अभी तक वे बेरोजगार हैं या नौकरी की तलाश कर रहे हैं| ऐसे सभी युवाओं को सरकार द्वारा हर महीने ये बेरोजगारी भत्ता राशि प्रदान करेगी। लाभार्थीयों को दी जाने वाली ये राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट मे भेजी जाएगी| शिक्षित बेरोजगार युवा यह भत्ता राशि प्राप्त कर अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर नौकरी प्राप्त करने मे सक्षम होंगे। जिससे उन्हें किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आपको वता दें कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को इस बेरोजगारी भत्ता का लाभ 2 साल तक प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही इन युवाओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण भी मिलेगा। जिससे पात्र युवा खुद का व्यवसाय भी कर सकेंगे|

Key Highlight Berojgari Bhatta Yojana

योजना का नामबेरोजगारी भत्ता योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा
विभागरोजगार विभाग उत्तराखंड
लाभार्थीराज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियाँ 
प्रदान की जाने वाली सहायताबरोजगारी भत्ता राशि प्रदान करना 
भत्ता राशि500/- से 1000/- रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन 
आधिकारिक वेबसाइटrojgar.uk.gov.in

 

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्रता-मानदंड

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियाँ योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदनकर्ता की आयु 25 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार बेरोजगार होना चाहिए।

Uttarakhand Berojgari Bhatta Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  • मोबाइल नंबर

UK बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ व विशेषताएं 

  • उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू किया है।
  • इस योजना के माध्यम से शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर अलग-अलग भत्ता राशि प्रदान की जाएगी।
  • जिसमे से 12वीं पास युवाओं को 500 रुपए, स्नातक पास युवाओं को 750 रुपए और स्नातकोत्तर युवाओं को 1000 रुपए की भत्ता राशि मिलेगी।
  • इन युवाओं को ये राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी|
  • बेरोजगार युवाओं को भत्ता राशि तब तक प्रदान की जाएगी, जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिल जाती।
  • Uttarakhand Berojgari Bhatta Yojana के जरिए बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। जिससे युवाओं को रोजगार मिलने में मदद मिल सकेगी|
  • युवाओं को भत्ता देने की अवधि 2 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • जैसे ही शिक्षित युवाओं को रोजगार मिल जाएगा तो उन्हें भत्ता राशि का लाभ देना बंद कर दिया जाएगा
  • बेरोजगारी भत्ता का लाभ परिवार के केवल एक व्यक्ति को ही मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ पाकर लाभार्थियों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने मे मदद मिलेगी|
  • बेरोजगारी भत्ता योजना पात्र युवाओं को आत्म-निर्भर वनाएगी|
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किए जा सकेंगे|

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य 

बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने तक आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि सहायता राशि का लाभ पाकर युवा अपने आर्थिक खर्चों को पूरा करने मे सक्षम हो सकेंगे|

Online Registration for the Uttarakhand Berojgari Bhatta Yojana

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पे क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज मे आपको जॉब सीकर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अगले पेज पर अपने जिले एवं रोजगार कार्यालय का चयन करना होगा।
  • फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना देना है|
  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने हैं।
  • अंत में आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • फिर आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए सफलतापूर्वक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकोगे|

Offline Registration for the Uttarakhand Berojgari Bhatta Yojana

  • सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय मे जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां के संबंधित अधिकारी से उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म मे सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी और मांगे गए दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच करना होगा।
  • उसके बाद आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने फार्म प्राप्त किया था।
  • इस तरह आप बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑफलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकोगे|