Kukut Palan Karj Yojana – महाराष्ट्र सरकार ने राज्य मे रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाने के लिए कुक्कुट पालन कर्ज योजना की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको को कम ब्याज दर मे कुक्कुट पालन के लिए लोन दिया जाता है, ताकि वह अपने व्यवसाय को आगे वढा सकें| क्या है Kukut Palan Karj Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|

kukut palan

Maharashtra Kukut Palan Karj Yojana

महाराष्ट सरकार ने प्रदेश के नागरिको के हितों का ध्यान रखते हुए कुक्कुट पालन कर्ज योजना को शुरू किया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के बेरोजगार व इच्छुक नागरिको को मुर्गी पालन करने हेतु कर्ज देने की सुविधा प्रदान की जाएगी। राज्य मे खेती करने किसान, मुर्गी पालन करने वाले, मुर्गी फार्म बनवाने वालों को कम ब्याज दर पर बैंको के जरिए लोन प्रदान किया जाएगा। आपको वता दें किए इस योजना के लिए आवेदक दवारा बैंको के माध्यम से 50 हजार से 10 लाख रूप तक का कर्ज लिया जा सकता है और इस कर्ज को चुकाने की अवधि 5 वर्ष से 10 वर्ष तय की गई है। कुक्कुट पालन कर्ज योजना के लिए आवेदक दवारा नजदीकी बैंक या वित्तीय संस्थान की नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन किया जा सकता है|

Key Highlight Kukut Palan Karj Yojana

योजनाकुक्कुट पालन कर्ज योजना
किसके दवारा शुरू की गई

विभाग 

महाराष्ट्र सरकार दवारा

कृषि विभाग महाराष्ट्र 

लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताकुक्कुट पालन का व्यवसाय करने के लिए बैंकों से लोन उपलवध करवाना 
लोन राशि 

आवेदन प्रक्रिया

50,000 से 10,0000 रुपए 

ऑफ़लाइन

आधिकारिक वेबसाइटdbt.mahapocra.gov.in

 

महाराष्ट्र कुक्कुट पालन के लिए कर्ज देने वाले बैंक

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • सभी वाणिज्यिक बैंक
  • राज्य सहकारी बैंक
  • राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक

Kukut Palan Karj Yojana के लिए पात्रता-मानदंड 

  • आवेदक को महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी बेरोजगार, गरीब, श्रमिक व किसान होना चाहिए।
  • जो नागरिक पहले से ही मछली पालन, बकरी पालन जैसे व्यवसाय कर रहे हैं, वे भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे|
  • संगठित और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे|
  • योजना का लाभ लेने के लिए मुर्गी पालन का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति के पास अनुभव होना चाहिए।
  • आवेदनर्कता की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास खुद की जमीन होनी चाहिए।
  • आवेदनर्कता का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

कुक्कुट पालन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बिजनेस प्लान से संबंधित दस्तावेज 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • पोल्ट्री फार्म बिजनेस परमिट
  • एनिमल केयर स्टैंडर्ड्स से परमिट
  • उपकरण, पिंजरा, पक्षियों की खरीद का बिल
  • इंश्योरेंस पॉलिसी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 

महाराष्ट्र कुक्कुट पालन योजना के लाभ व विशेषताऐं 

  • महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के भूमिहीन किसानों, छोटे एवं सीमांत किसानों, बेरोजगार युवाओं तथा ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलवध करवाने के लिए कुक्कुट पालन कर्ज योजना को शुरू किया है।
  • कुक्कुट पालन कर्ज योजना के जरिए मुर्गी पालन का व्यवसाय करने वाले नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है|
  • इस योजना के दवारआवेदक को 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाता है|
  • लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली कर्ज की राशि उनके बैंक खाते मे स्थानातरित की जाएगी|
  • इस योजना से क्कुट पालन और अंडे के उत्पादन में वृद्धि होगी।
  • आवेदक दवारा इस योजना के लिए बहुत ही कम पूंजी के माध्यम से मुर्गी पालन योजना का व्यवसाय शुरू किया जा सकता है।
  • इस योजना से ग्रामीण तथा शहरी परिवारों की आमदनी मे सुधार होगा।
  • इस योजना के लिए ऋण भगतान करने की सीमा 5 से 10 वर्ष तय की गई है|
  • कुक्कुट पालन कर्ज योजना के लिए आवेदक को बैंकों के जरिए आसानी से लोन मिल जाता है|
  • लोन मिल जाने के बाद आवेदक अपने व्यवसाय को आगे वढा सकेंगे|
  • इस योजना से राज्य मे रोजगार के अवसर वढेंगे|
  • बेरोजगार नागरिको को रोजगार मिलेगा|
  • ये योजना खास-तोर पर किसानों की आमदनी मे वढोतरी लाएगी|

मुख्यमंत्री कुक्कुट पालन के लिए आवश्यक शर्ते 

  • आवेदन करने वाले लाभार्थी के पास मुर्गी पालन से संबंधित अनुभव और पर्याप्त प्रशिक्षण होना चाहिए।
  • मुर्गी पालन फार्म करने वाले आवेदक के पास यातायात की पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के पास मुर्गी फार्म खोलने के लिए पर्याप्त मात्रा में भूमि होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए व्यवसाय को बड़ा करने हेतु नाबार्ड बैंक से 7 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।

How to Registration for the Kukut Palan Karj Yojana

  • सवसे पहले आवेदक को उस बैंक शाखा मे जाना होगा, जहाँ पर आवेदक को योजना के अंतर्गत लोन मिल रहा है|
  • अब आपको बैंक शाखा के कर्मचारी से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
  • उसके बाद आपको ये फार्म ध्यान से भरना है, फिर आपको फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करने हैं|
  • फिर आपको ये फार्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने इसे लिया था|
  • इसके बाद बैंक दवारा आवेदक के फार्म की जांच की जाएगी|
  • अगर दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपको योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप कुक्कुट पालन कर्ज योजना के लिए आवेदन कर सकोगे|

Kukut Palan Karj Scheme – Helpline 

  • 02222163351