Scheduled Caste Self Employment Yojana – उत्तराखंड सरकार दवारा राज्य मे बेरोजगारी दर को कम करने के लिए अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिको को व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि नागरिको को रोजगार के लिए सहायता मिल सके और उनकी आर्थिक सिथति मे सुधार आएगा| क्या है Scheduled Caste Self Employment Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|
Uttarakhand Scheduled Caste Self Employment Yojana
उत्तराखंड सरकार ने राज्य मे रोजगार को सृजत करने के लिए अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना को शुरु किया है| इस योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के युवाओं को खुद का व्यवसाय चलाने के लिए 20,000 से 7,00,000/- रुपए तक का ऋण बैंकों के जरिए प्रदान किया जाएगा| आवेदक को दिए जाने वाले ऋण की कुल लागत का 25% मार्जिन मनी मे केवल 4% ब्याज ही बैंक दवारा वार्षिक लिया जाएगा| आवेदक के बैंक खाते मे ऋण राशि आ जाने से वे बकरी पालन व चमड़े आदि जैसे व्यवसाय शुरू कर सकेगे| जिससे नागरिको को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरणा मिलेगी|
Key Highlight Uttarakhand Scheduled Caste Self Employment Scheme
योजना | अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना |
शुरू की गई | उत्तराखंड सरकार दवारा |
लाभार्थी | अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों के जरिए ऋण प्रदान करना |
लोन राशि | 20,000 से 7,00,000/- रुपए |
ब्याज दर | 4% वार्षिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना से जुडने वाले व्यवसायों की लिस्ट
- साइकिल की दुकान
- इलेक्ट्रिक की दुकान
- मिठाई की दुकान
- रिपेयरिंग की दुकान
- फास्ट फूड की दुकान
- स्टेशनरी की दुकान
- ऑटो मोबाइल वर्कशॉप
- शादी के कार्ड बनाने की दुकान
- बैकरी की दुकान
- नाई की दुकान
- बांस का फर्नीचर बनाना
- बैंड पार्टी
- करियाणा स्टोर
- सीमेंट के ब्लॉक का मैन्युफैक्चरिंग
- चमड़े का व्यवसाय
- मधुमक्खी पालन का व्यवसाय
- यातायात से जुड़े व्यवसाय
- बकरी पालन, मुर्गी पालन का व्यवसाय
- कपड़े से जुड़ा व्यवसाय आदि
Uttarakhand Scheduled Caste Self Employment Scheme के लिए पात्रता
- योजना का लाभ लेने वाले को उत्तराखंड राज्य का निवासी होना चाहिए|
- अनुसूचित जाति वर्ग के युवक व युवतियाँ ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
- लाभार्थी को BPL श्रेणी से होना चाहिए|
- अगर आवेदक यातायात से जुड़ा कोई व्यवसाय कर रहा है, तो उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए|
- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- योजना का लाभ परिवार में से एक सदस्य ही प्राप्त कर सकेगा|
उत्तराखंड अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- BPL राशन कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस (यातायात से जुड़े व्यवसाय के लिए)
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइ लनंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना के लाभ व विशेषताऐं
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना की शुरुआत की है|
- इस योजना के जरिए अनुसूचित जाति के यवक व युवतियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों के जरिए 20,000 से 7,00,000 रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाता है|
- इस ऋण पर बैंक द्वारा केवल 4% ब्याज ही लाभार्थी से वार्षिक लिया जाएगा|
- ऋण राशि के आवेदक के बैंक खाते मे पहुंच जाने के बाद वे इसका उपयोग अपनी इच्छा से खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए कर सकेंगे|
- इस योजना से युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सकेगा|
- अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना से राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी आएगी|
- इस योजना के चलते अब युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नही पडेगा|
- ये योजना नागरिको की आर्थिक दिक्कतों को दूर करेगी|
- अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना पात्र नागरिको को आत्म-निर्भर वनाएगी|
अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना का उद्देश्य
राज्य मे बेरोजगार लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए बैंकों के जरिए ऋण उपलवध करवाना है, ताकि वे अपनी इच्छा से व्यवसाय शुरू कर सके|
How to Registration for Uttarakhand Scheduled Caste Self Employment Scheme
लाभार्थीयों की सुविधा के लिए Scheduled Caste Self Employment Scheme के लिए लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा, उसके बाद आवेदक इस लिंक पे क्लिक करके घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Scheduled Caste Self Employment Scheme Download to Application Form PDF
जब आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी तो आवेदक को साइट के होम पेज मे “Scheduled Caste Self Employment Scheme Application Form Download” करने का लिंक मिलेगा| इस लिंक पे किलक करते ही आपके सामने Application Form PDF मे खुल जाएगा| जिसे आपको Download कर लेना है|
Mukhyamantri Scheduled Caste Self Employment Yojana – Helpline Number
जल्द ही लाभार्थीयों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नमवर भी शुरू किए जाएंगे, ताकि आवेदक दिए गए नम्वर पर फोन करके योजना के वारे मे जानकारी प्राप्त कर सके|