Cloud Kitchen Scheme – दिल्ली सरकार ने क्लाउड किचन योजना की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार दवारा क्लाउड किचन से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचेगा और लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा| क्या है Cloud Kitchen Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या होगई| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|

 Cloud Kitchen Yojana

Delhi Cloud Kitchen Yojana

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाने के लिए क्लाउड किचन योजना को शुरू किया है| इस योजना के जरिए दिल्ली में चल रहे 20 हजार क्लाउड किचन और वहां पे काम करने वाले 4 लाख लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा| Cloud Kitchen Scheme के शुरू होने से अब Cloud Kitchen Business से जुड़े कारोबारी अलग अलग विभागो में लाइसेंस के लिए एक पोर्टल पर ही आवेदन कर सकेंगे| इस सुविधा से लोगों के समय की वचत होगी| इस योजना के शुरू होने से दिल्ली में इज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रोत्साहन मिलेगा|

Key Highlight Cloud Kitchen Scheme

योजना का नामक्लाउड किचन योजना 
शुरू की गईदिल्ली के मुख्यमंत्री जी दवारा 
लाभार्थीक्लाउड किचन व्यवसाय से जुड़े लोग 
सहायता प्रदान की जाएगी पात्र नागरिको को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू होगी 

क्लाउड किचन योजना के लिए पात्रता-मानदंड 

  • लाभार्थी को दिल्ली का निवासी होना चाहिए|
  • क्लाउड किचन बिजनेस से जुड़े लोग ही योजना का लाभ ले सकेंगे|

दिल्ली क्लाउड किचन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ 
  • मोबाइल नमवर

Cloud Kitchen Scheme के लाभ व विशेषताएं 

  • एक ही पोर्टल पर मिलेंगे सारे लाइसेंस|
  • व्यावसायिक क्षेत्र में संचालित क्लाउड किचन को 24 घंटे चलाने की मिलेगी अनुमति|
  • 250 वर्गफुट से कम जगह के लिए फायर NOC लेने की नहीं होगी| 
  • कंप्यूटर की मदद से निरीक्षण होगा|
  • व्यापारियों और मजदूरों को सरकार दवारा कौशल युक्त बनाया जाएगा|
  • बिजनेस में वित्तीय सहायता के लिए राज्य स्तरीय बैंक समिति को स्थापित किया जाएगा|
  • लोगों को रोजगार हेतु सहायता मिलेगी|
  • क्लाउड किचन बिजनेस से जुड़े लोगो की आर्थिक सिथति वेहतर वनेगी|
  • इस व्यवसाय से जुड़े लाभार्थी Swiggy और Zomato जैसे स्टार्ट अप के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर दे सकेंगे।
  • दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा |
  • क्लाउड किचन पॉलिसी को अंतिम रूप देकर इसे दिल्ली में लागू किया जाएगा|

दिल्ली क्लाउड किचन योजना का उद्देश्य 

राज्य मे रोजगार के अवसर को वढावा देना और क्लाउड किचन व्यवसाय से जुड़े नागरिको के जीवन स्तर को वेहतर वनाना है|

How to Registration for Cloud Kitchen Scheme

लाभार्थीयों की सुविधा के लिए Cloud Kitchen Scheme के लिए लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा, उसके बाद आवेदक इस लिंक पे क्लिक करके घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Delhi Cloud Kitchen Yojana Download to Application Form PDF

जब आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी तो आवेदक को साइट के होम पेज मे “Cloud Kitchen Scheme Application Form Download” करने का लिंक मिलेगा| इस लिंक पे किलक करते ही आपके सामने Application Form PDF मे खुल जाएगा| जिसे आपको Download कर लेना है|

Cloud Kitchen Yojana – Helpline Number

जल्द ही लाभार्थीयों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नमवर भी शुरू किए जाएंगे, ताकि आवेदक दिए गए नम्वर पर फोन करके योजना के वारे मे जानकारी प्राप्त कर सके|