Panchayat Level Drug Shop Yojana – झारखंड सरकार ने प्रदेश के नागरिको के लिए पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से राज्य की हर पंचायत मे एक दवा की दुकान को खोला जाएगा, ताकि लोगों को दवाइयाँ अपने क्षेत्र मे ही मिल सकें| अब लोगों को दवाइयाँ लेने के लिए शहर नही जाना पडेगा| क्या है – Panchayat Level Drug Shop Yojana, कैसे मिलेगा इसका लाभ और दुकान खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए उपलवध करवा रहे हैं|
Jharkhand Panchayat Level Drug Shop Yojana
झारखंड सरकार ने प्रदेश के नागरिको के कल्याण के लिए पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना को शुरू किया है| इस योजना के माध्यम से राज्य की हर पंचायत मे दवा की दुकान खोली जाएगी, ताकि ग्रामीण लोगों को सामान्य जेनेरिक दवाइयां पंचायत स्तर पर ही मिल सकेगी | दवा की दुकान खुलने से राज्य मे रोजगार के अवसर मे वढोतरी होगी|
Key Highlight Panchayat Level Drug Shop Yojana
योजना | पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना |
शुरू की गई | झारखंड सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
सहायता प्रदान की जाएगी | राज्य की हर पंचायत मे दवा की दुकान खोलना है| |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना के लिए पात्रता-मानदंड
- लाभार्थी को झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- पंचायत स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
Panchayat Level Drug Shop Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- डाक्टर दवारा दी गई लिखित पर्ची जिसमे दवाई का नाम होना चाहिए|
- लाभार्थी दवारा ली जाने वाली दवाई का नाम या दवाई का पत्ता होना चाहिए|
पंचायत स्तरीय दवा दुकान खोलने हेतु दिशा-निर्देश
- आवेदक के पास जमीनी होनी चाहिए, जहाँ पे वह दुकान खोलना चाहता है|
- लाभार्थी की शैक्षिक योग्यता फार्मासिस्ट होनी चाहिए|
- इसके साथ ही दवा की दुकान को खोलने का लाइसेंस आवेदक के पास होना चाहिए|
झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना के लाभ व विशेषताऐं
- पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने शुरू किया है|
- इस योजना के माध्यम से राज्य की हर पंचायत मे दवा की दुकान खोली जाएगी|
- पंचायत स्तर मे दवा की दुकान खुलने से लोग आसानी से दवाइयां प्राप्त कर सकेंगे|
- Panchayat Level Drug Shop Yojana के लिए 5000 से ज्यादा आवादी वाले गाँब पंचायत मे 02 दुकाने खोली जाएंगी |
- इन दुकानों मे 100 से ज्यादा प्रकार की दवाएं लोगों मिल सकेंगी|
- इस योजना के शुरू होने से अब नागरिको को दवाइयाँ लेने के लिए शहर नही जाना पडेगा|
- इस योजना से अब राज्य की हर पंचायत मे लोगों को रोजगार मिलेगा|
- दवा की दुकान खोलने के लिए आवेदक ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन कर सकेंगे|
- ये योजना लोगों की सुविधाओं का ध्यान मे रखकर शुरू की गई है|
पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना का उद्देश्य
राज्य की सभी पंचायतों मे दवा की दुकान को खोलना है, ताकि लोगों को आसानी से दवाईयां पंचायत स्तर पर ही मिल सके और लोगों को रोजगार भी उपलवध हो सके|
How to Online Registration for the Opening a Medicine Shop
जो आवेदक पंचायत स्तर पर दवा की दुकान खोलना चाहते हैं, उन्हे अभी थोड़ा इंतजार करना होगा| योजना को शुरू करने की अभी घोषणा की गई है| जैसे ही योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी, तव लाभार्थी दवा की दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन कर सकेंगे|
Jharkhand Panchayat Level Drug Shop Scheme – Helpline Number
- नागरिको की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे|