आज मैं आपको PM Modi WhatsApp Channel के वारे मे वताने जा रहा हूँ| इस नए चैनल के जरिए देश के नागरिक मोदी जी से सीधे जुड़ सकेंगे| अगर आप भी प्रधानमंत्री जी से जुड़ना चाहते हैं, तो आपको भी Modi WhatsApp Channel Join करना होगा| इस चैनल से आम नागरिक कैसे जुड़ेंगे और इस चैनल को ज्वाइन कैसे किया जा सकेगा| ये सव जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए देने वाले हैं| जिसके लिए उन्हे ये आर्टिकल अंत तक पढना होगा| तो चलिए हमारे साथ और जाने PM Modi WhatsApp Channel के वारे मे|

PM Modi WhatsApp Channel से जुड़े वो भी Live

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने व्हाट्सएप पर अपना एक नया चैनल लॉन्च किया है। जिसके जरिए देश का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री जी से सीधे जुड़ सकेगा वो भी Live | आपको वता दें किए मोदी जी ने WhatsApp Channel पर नए संसद भवन की तस्वीर शेयर की है। 

PM

अगर आप भी प्रधानमंत्री मोदी जी से जुड़ी हर अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप फोन नंबर के विना WhatsApp पर उनसे सीधे जुड़ सकते हैं और उनकी लेटेस्ट अपडेट को भी देख सकते हैं।

Modi WhatsApp चैनल क्या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 19 सितंबर को WhatsApp Channel लॉन्च किया है, उसके बाद वे इस चैनल से जुड़ गए हैं। इसके 1 दिन के बाद ही उनके Subscribers की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है। आप भी इस व्हाट्सएप चैनल के जरिए सीधे जुड़ सकेंगे। इस चैनल से जुड़ने के बाद आप व्हाट्सएप दवारा मोदी सरकार की संचालित सभी योजनाओं, सेवाओं और विभिन्न कार्यों के सवंध मे जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। जो लोग इस चैनल के माध्यम से मोदी जी से जुड़ेंगे उन्हे प्रधानमंत्री की पल-पल की खबर की जानकारी मिल सकेगी। अब तक PM Modi WhatsApp Channel से देश के 19 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। आने वाले समय मे इनकी संख्या काफी ज्यादा हो जाएगी |

https://twitter.com/narendramodi_in/status/1704090050651361651 

कोई भी बना केगा अपना WhatsApp Channel

WhatsApp Channel एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पे यूजर अपना चैनल आसानी से बना सकते हैं। जब चैनल बन जाएगा, तो आपके दवारा अपलोड की गई पोस्ट 30 दिनों तक दिखाई देती रहेगी। 30 दिनों के बाद ही आप पोस्ट को चेंज कर सकेंगे। इसके अलावा आपको व्हाट्सएप के मैसेज को भी Automatically delete करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यूजर्स इस Channel पर पोस्ट और मैसेज पर इमोजी से रिएक्शन भी दे सकेंगे। जिस तरह का रिएक्शन अब तक PM मोदी की पोस्ट पर 86 हजार से ज्यादा यूजर्स दे चुके हैं।

WhatsApp Channel वनाने के लिए नही पडेगी मोबाइल नंबर की जरूरत 

व्हाट्सएप में यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है, जिसके लिए यूजर्स को WhatsApp Channel बनाने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं पडेगी। ऐसे मे कोई भी यूजर का नंबर नही देखे सकेगा। इस सुविधा के चलते अब आप बिना मोबाइल नंबर के आसानी से WhatsApp Channel बना सकेंगे। इसके अलावा आप किसी भी सेलिब्रिटी को सर्च कर सकेंगे और उनसे जुड़ भी सकेंगे। WhatsApp Channel कैटिगरी का एक नया विकल्प आपको मिलेगा | जहाँ पे आपको इस चैनल पर All, Most Active, Popular,New एवं India के ऑपशन भी मिलेंगे|

कैसे जुड़े PM Modi Whatsapp Channel से | How to join PM Modi Whatsapp Channel

  • सवसे पहले आप PM WhatsApp Channel से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप पर जाएं|
  • यहाँ आपको Updates के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Find Channel और Create Channel का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • अब आपको Find Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • फिर आपको सर्च बार में Narendra Modi सर्च करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने PM Modi Whatsapp Channel आ जाएगा।
  • अब आपको इस चैनल पे क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आप PM  Modi Whatsapp Channel पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको Follow के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से PM Modi Whatsapp Channel से जुड़ सकेंगे, जो कि एक बहुत सरल प्रक्रिया है|

कैसे बनाएं WhatsApp पर अपना व्हाट्सएप चैनल | How to create your own WhatsApp channel on WhatsApp

  • सवसे आपको WhatsApp पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Updates के सेक्शन में जाना है|
  • फिर आपको “+” का आइकन पे क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने 02 ऑप्शन आ जाएंगे – Create Channel and Find Channel |
  • आपको Create Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • जिसमे आपको WhatsApp channel का नाम और Profile Picture लगानी होगी।
  • फिर आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से अपना WhatsApp Channel बना सकोगे|

हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी दे दी है| हम आगे भी आपके लिए इस तरह के लेटेस्ट आर्टिकल पहुंचाते रहेंगे, ताकि आवेदनकर्ता को सही समय पे योजना का लाभ मिल सके|”