नाबार्ड डायरी फार्म योजना - कैसे लें सब्सिडी स्कीम का फायदा     

अधिक जानकारी के लिए यहा  क्लिक करे

क्या है नाबार्ड ?

Department of animal husbandry Dairying and Fisheries ने 2005-06 में Venture Capital Scheme for Dairy & Poultry नाम से एक योजना शुरू की थी जिसका वर्तमान में नाम परिवर्तित होकर डेयरी उद्यमिता विकास योजना (Dairy Entrepreneurship Development Scheme/ DEDS) हो गया है

कौन  इस  डेयरी फ़ार्म ऋण /सब्सिडी योजना का लाभ कौन ले सकते है?

इस योजना के तहत किसान, उद्यमी, संगठित समूह, असंगठित क्षेत्र, कंपनियां, गैर सरकारी संगठन, दुग्ध संघ, डेयरी कोओपरेटिव सोसाइटी इस योजना का लाभ ले सकते है

अधिक जानकारी के लिए यहा  क्लिक करे

नाबार्ड योजना का क्या उद्देश्य है?

– ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को स्वरोजगार उपलब्ध कराना व देश में रोजगार के अवसरो को बढ़वा देना। – देश में दूध के उत्पादन के लिए डेयरी फार्म की स्थापना को बढ़ावा देना। – गाय व भैंसों की नस्लों का संरक्षण। – असंगठित क्षेत्रों में उत्पादन को बढ़ावा देना आदि।

योजना के अंतर्गत लोन देने वाली संस्थाएं

– व्यवसायिक बैंक – क्षेत्रीय बैंक – राज्य सहकारी बैंक – राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक – अन्य संस्थान जो नाबार्ड से पुनर्वित्त के लिए पात्र हैं

अधिक जानकारी के लिए यहा  क्लिक करे

डेयरी फार्म लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे 

01  NABARD की आधिकारिक (official) वेबसाइट पर जाना होगा।

02 इसमें मेनु पर क्लिक करने पर आपको Information Centre  का ऑप्शन दिखाई देगा।

03  इस पेज पर आपको परिपत्र आप्शन पर जाकर अपनी सुविधा के अनुसार pdf फार्म को डाउनलोड करके, चसमे माँगी गई जानकारी भरकर आपको वह फार्म सबमिट कर देना है|

अधिक जानकारी के लिए यहा  क्लिक करे

धन्यवाद्।।

अधिक जानकारी के लिए यहा  क्लिक करे