इस योजना के अंतर्गत पशुओं की सुविधा के लिए किसानों की निजी जमीन पर मनरेगा द्वारा हवादार छत, पक्की फर्श, पशु शेड, तथा यूरिनल टैंक का निर्माण कराया जाएगा। हमारे देश में ऐसे बहुत से पशुपालक हैं जिनकी आय का मुख्य साधन पशुपालन ही है। पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा किसानों या पशुपालक के लिए पशु शेड योजना को शुरू किया गया है।