By Betty Doe / July 23, 2020

Solo Sunday in Your City

आईये जानें पशु शेड योजना के बारे में   

Cream Section Separator

इस योजना के अंतर्गत पशुओं की सुविधा के लिए किसानों की निजी जमीन पर मनरेगा द्वारा हवादार छत, पक्की फर्श, पशु शेड, तथा यूरिनल टैंक का निर्माण कराया जाएगा। हमारे देश में ऐसे बहुत से पशुपालक हैं जिनकी आय का मुख्य साधन पशुपालन ही है। पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा किसानों या पशुपालक के लिए पशु शेड योजना को शुरू किया गया है।

Red Section Separator

पात्रता की शर्तें 

►आवेदक भारत का रहने वाला किसी गांव अथवा छोटे शहर का निवासी होना चाहिए। ► MNREGA Pashu Shed Scheme का लाभ केवल उन्हीं किसानों को दिया जाएगा, जो पशुपालन से अपनी जीविका चलाता हो। ►इस योजना का लाभ ऐसे युवक भी उठा सकते हैं जो लॉकडाउन के दौरान शहरों को छोड़कर अपने गांव में आने के पश्चात बेरोजगार हो गए। ► इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों के पास कम से कम 3 पशु होना अनिवार्य है।

Red Section Separator

आवेदन कैसे करें 

– योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए  सर्वप्रथम आपको बैंक के माध्यम से  एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा। – फॉर्म प्राप्त करने के बाद उसमें पूछी गई  सभी जानकारियां दर्ज करनी होगी। – इसके पश्चात फॉर्म के मुताबिक  दस्तावेजों की छाया प्रति संलग्न कर दस्तावेज नंबर दर्ज करें। – इस प्रकार आप मनरेगा पशु शेड  योजना में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।